विराट कोहली वाली RCB टीम खरीदेंगे डीके शिवकुमार? खुद दिया जवाब, बोले- मैं रॉयल चैलेंज...

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी फ्रेंचाइजी खरीदने के सवालों का जवाब दिया है. बेंगलुरु भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि हम भीड़ प्रबंधन को लेकर एक नीति लाने वाले हैं.

Jun 11, 2025 - 11:47
 0  8
विराट कोहली वाली RCB टीम खरीदेंगे डीके शिवकुमार? खुद दिया जवाब, बोले- मैं रॉयल चैलेंज...

कर्नाटक के उपमु्ख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरसीबी फ्रेंचाइजी खरीदने की अफवाहों और जाति जनगणना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की भावना जानते हैं और उनके जीवन का सम्मान करते हैं. उन्होंने पूछा कि मुझे आरसीबी की क्या जरूरत है?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं पागल नहीं हूं. बस इतना ही है कि मैं अपने बचपन से ही कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं. मेरे पास समय नहीं है, हालांकि मुझे प्रबंधन का हिस्सा बनने के प्रस्ताव मिले थे. मैं रॉयल चैलेंज भी नहीं पीता हूं."

बेंगलुरु भगदड़ पर टिप्पणी करने से किया मना

बेंगलुरु भगदड़ पर उन्होंने कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. इसकी जांच चल रही है और सभी अधिकारी इसमें सहयोग कर रहे हैं। अगर बीजेपी के लोग भी कुछ कहना चाहते हैं तो वे भी अपनी राय दे सकते हैं. मैं ऐसी किसी बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जिसमें न्यायपालिका शामिल हो. हम भीड़ प्रबंधन और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक नीति लेकर आ रहे हैं."

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर क्या बोले डीके शिवुकमार?

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "हमने समाज के विभिन्न वर्गों से जानकारी इकट्ठा किया है. उनमें से कुछ को लगता है कि यह 10 साल पुराना सर्वेक्षण है. हालांकि हमने इस पर बहुत पैसा खर्च किया है, लेकिन मूल रूप से हम रिपोर्ट से सहमत हैं."

उन्होंने कहा, "चाहे रिपोर्ट कुछ भी हो, लेकिन हम केवल संख्याओं के बारे में चिंतित हैं. 22 जून 2025 को हमें उस पर अंतिम निर्णय लेना था. उससे पहले मेरी पार्टी के हाईकमान ने हमें बुलाया था. उन्होंने विवरण मांगा है. उन्होंने मीडिया नेताओं से परामर्श किया है और उन्होंने हमें निर्देश दिया है."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार (10 जून 2025) को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान बेंगलुरु में चार जून को मची भगदड़ की घटना समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

बेंगलुरु भगदड़ को लेकर कांग्रेस की हो रही आलोचना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहली जीत का जश्न मनाने के लिए चार जून को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है.

साभार