सपा ने CM शिवराज के खिलाफ किया प्रत्याशी का ऐलान, 5वीं लिस्ट में बदले इतने उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम है, जबकि 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदले गए हैं. सपा ने इस लिस्ट में CM शिवराज सिंह के खिलाफ अपने कैंडिडेट का ऐलान किया है.

Oct 28, 2023 - 09:49
 0  11
सपा ने CM शिवराज के खिलाफ किया प्रत्याशी का ऐलान, 5वीं लिस्ट में बदले इतने उम्मीदवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को पांचवी लिस्ट जारी कर राज्य की हॉट सीट बुधनी के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है. पार्टी ने पांचवी लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसके अलावा पुरानी लिस्ट में सामने आए 5 सीटों के प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किया है. देखिए पूरी लिस्ट- 

एमपी चुनाव के लिए सपा की पांचवी लिस्ट जारी

देवसर (sc) से डॉ. सुषमा प्रजापति

आष्टा से अम्बाराम मालवीय

सतना से हाजी मोइन खान

अमरपाटन से बालकृष्ण यादव

पवई से रजनी यादव

रैगांव (sc) से इन्दल प्रसाद प्रजापति, पूर्व सी.ई.ओ.

कोतमा से विनोद सिंह बघेल, रिटायर्ड IAS

भितरवार से संत राजेश गिरी महाराज

जबलपुर केंट से देवेन्द्र यादव

जबलपुर उत्तर मध्य से रंजना कुर्मी

आगर मालवा से कैलास मालवीय

अम्बाह (sc) से अनीता सिंह चौधरी

मुरैना से राकेश कुशवाहा

बहोरीबंद से शंकर महतो लोधी

दमोह से द्रगपाल सिंह लोधी

मेहगांव से बृजमोहन शर्मा

बड़ामलहारा से मोतीलाल यादव उर्फ भइयन

जयसिंहनगर (ST) से कौशलेश कुमार बैगा

जैतपुर (ST) से विशेसर सिंह पाव

पिछोर से राजीव यादव

शमशाबाद से शिशुपाल यादव

महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी

विजय राघवगढ़ से राममिलन विश्वकर्मा

भिण्ड से रविसेन जैन

बुधनी से वैराग्यानंद जी महाराज (मिर्ची बाबा)

अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया,

बरगी से आशीष मिश्रा

टीकमगढ़ से संजय यादव (शीलू)

बीना (SC) से दीपक अहिरवार

नरेला से शमशुल हसन 

सेवड़ा से देवेन्द्र चौहान

ग्वालियर ग्रामीण से राजेश यादव

सिरोंज से असलम गौरी

मुलताई से कृपाल सिंह सिसोदिया

सैलाना से भूरी सिंघाड़

CM शिवराज के खिलाफ मिर्ची बाबा

समाजवादी पार्टी ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से वैराग्यानंद जी महाराज यानी मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है. ये सीट CM शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट है. कांग्रेस ने यहां से TV एक्टर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है.बता दें कि हाल ही में मिर्ची बाबा ने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. मिर्ची बाबा कई दिनों रेप के आरोप में जेल में बंद थे. उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं होने पर वे बाहर आए हैं.

बुधनी में CM शिवराज के खिलाफ लड़ेंगे 'हनुमान', कांग्रेस ने दिया विक्रम मस्ताल को टिकट

पांच सीटों पर बदले उम्मीदवार

सपा ने पांच सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. इसमें ये सीटें शामिल हैं-

- बिजावर से मनोज यादव की जगह रेखा यादव 

- पृथ्वीपुर से शिवांगी यादव की जगह मिनी यादव

- गुन्नौर से जितेंद्र कुमार की जगह अमिता बागरी

-देवतालब से रामयज्ञ सोंधिया की जगह सीमा तोमर 

  • गोहद से मोहन लाल की जगह जितेंद्र खटिक
  • साभार