सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा - गिल को भी करना पड़ेगा इस चीज का सामना
शुभमन गिल को जब से रोहित शर्मा की जगह पर वनडे में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, उसके बाद से लगातार कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान इस फैसले को लेकर आ चुके हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसमें वनडे फॉर्मेट में नए कप्तान के तौर शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जब आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया तो उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह तो मिली लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप दी गई। अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के पीछे भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को लेने का कारण बताया जिसमें साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार करने की योजना बताई गई। वहीं अब रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी लिए जाने के फैसले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी रिएक्शन आया है, जिसमें उन्होंने चयन समिति के इस फैसले को पूरी तरह से सही बताया।
शुभमन गिल भी 40 की उम्र में इस चीज का करेंगे सामना
सौरव गांगुली ने भारतीय वनडे टीम की कप्तानी को लेकर हुए बदलाव पर दिए अपने बयान में कहा कि शुभमन गिल भी जब 40 साल की उम्र में होंगे तो उन्हें भी इस चीज का सामना करना पड़ेगा, खेल की दुनिया में सभी का एक दिन ऐसा आता है। मुझे लगता है गिल को अभी कप्तान बनाए जाने का फैसला बिल्कुल भी खराब नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर अपनी प्रतिभा भी बतौर कप्तान दिखाई है और ये फैसला पूरी तरह से सही है। रोहित अब एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे जिसमें वह नए कप्तान को मदद करने और उसे आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं और भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में कई बड़े खिताब भी जीते। हालांकि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए जिसमें रोहित की उस समय उम्र 40 साल हो जाएगी उस स्थिति में गिल को अभी कप्तान बनाए जाने का फैसला पूरी तरह से सही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से करेंगे गिल वनडे में कप्तानी का आगाज
टीम इंडिया अभी घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके खत्म होने के बाद उन्हें लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। टीम इंडिया को वहां पर 19 अक्टूबर से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें पहली बार शुभमन गिल इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी का आगाज करेंगे। अभी तक गिल का बतौर प्लेयर वनडे में बल्ले से काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 55 मैचों में 2775 रन बनाए हैं।
साभार