स्मार्टफोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी फोटो और वीडियो डिलीट करने की जरूरत

Sep 29, 2024 - 10:46
 0  8
स्मार्टफोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी फोटो और वीडियो डिलीट करने की जरूरत

स्मार्टफोन स्टोरेज स्मार्टफोन में डेटा को स्टोर करने के लिए उपलब्ध स्थान होता है. यह आपके ऐप्स, फोटो, वीडियो, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट्स और अन्य डेटा को स्टोर करता है. जब स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, तो फोन के काम करने की स्पीड स्लो हो सकती है और नए ऐप्स इंस्टॉल करने या फोटो लेने में समस्या हो सकती है. वैसे तो आप अपने डेटा को डिलीट करके फोन में स्टोरेज बना सकते हैं, लेकिन अगर आप डेटा को डिलीट नहीं करना चाहते तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किया जाए. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे आप बिना डेटा डिलीट किए फोन में स्पेस बना पाएंगे. 

क्यों होती है स्टोरेज फुल होने की समस्या?

ऐप्स - आपके फोन में जितने ज्यादा ऐप्स होंगे, उतनी ही ज्यादा स्टोरेज स्पेस की कंज्यूम होगी. 

फोटो और वीडियो - हाई-रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो बहुत सारी जगह घेरते हैं.

म्यूजिक - म्यूजिक फाइलें भी स्टोरेज स्पेस का उपयोग करती हैं.

अन्य डेटा - कैशे डेटा, ब्राउजर हिस्ट्री और अन्य फाइल्स भी स्टोरेज स्पेस का फुल करती हैं.

स्टोरेज स्पेस कैसे बढ़ाएं?

अनावश्यक ऐप्स हटाएं - उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिन्हें आप यूज नहीं करते हैं.

फोटो और वीडियो को क्लाउड पर स्टोर करें - Google Photos, iCloud या अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करके अपनी फोटो और वीडियो को क्लाउड पर स्टोर करें.

कैशे डेटा और ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट करें - अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर कैशे डेटा और ब्राउजर हिस्ट्री को क्लियर करें.

SD कार्ड का उपयोग करें - अगर आपके स्मार्टफोन में SD कार्ड स्लॉट है, तो आप एक्सट्रा स्टोरेज के लिए एक SD कार्ड खरीद सकते हैं.

अपने फोन को क्लियर करें - आप अपने स्मार्टफोन को नियमित रूप से साफ कर सकते हैं. इसमें आप बेकार की फाइल्स, फोटो और वीडियोज को डिलीट कर सकते हैं.

अपने फोन की सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करें - आप अपने फोन की सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करके स्टोरेज स्पेस बचा सकते हैं, जैसे कि बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करना, ऑटो-डाउनलोड को बंद करना, आदि.

हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो लेने से बचें - अगर आपको ज्यादा अच्छी क्वालिटी की फोटो और वीडियो की जरूरत नहीं है, तो आप लो-क्वालिटी फोटो और वीडियो ले सकते हैं.

फोन को रेगुलरली अपडेट करें - सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर स्टोरेज स्पेस बचाने के लिए नए फीचर होते हैं.

साभार