स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता

कॉर्पोरेट ग्रुप में रोमांचक मैच में वेदांत सुपर किंग्स ने डॉ रज़ा इलेवन को 4 विकेट से हराया जबकि इंटर क्लब में फेथ क्लब टीम के न आने एनसीसीसी को मिला वाक ओवर

Nov 24, 2024 - 15:30
 0  39
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता

स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में एनसीसीसी और फेथ क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला जाना था लेकिन फेथ क्रिकेट क्लब की टीम के न आने के कारण एनसीसीसी को वाक ओवर देना पड़ा। 

वही आज कॉर्पोरेट वर्ग में वेदांत सुपर किंग्स और डॉ रज़ा इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें वेदांत सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का निर्णय लिया। डॉ रज़ा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 143 रन बनाएं जिसमें ओसाफउर रहमान ने 48, शिवा सिंह ने 32, रिजवान ख़ान ने 29 और सय्यद आदिब ने 24 रन का योगदान दिया। वेदांत सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि प्रकाश सिंह ने तीन कुलदीप और यशराज ने दो दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी वेदांत सुपर किंग्स की टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया, रवि प्रकाश सिंह ने शानदार 78 रन, देव ने 31 रन, सोनू ने 17 जबकि सौरभ ने 10 रन का योगदान दिया। डॉ रज़ा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिजवान ख़ान ने दो विकेट जबकि शिवा सिंह ,वकार और ओवैस ख़ान ने क्रमश:1-1 विकेट लिया। रवि प्रकाश सिंह को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर डॉ बृजेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। आज के मैच कॉर्पोरेट ग्रुप  डॉ रज़ा इलेवन विरुद्ध स्पोर्ट्स एज प्रातः 8. 30 बजे 

इंटर क्लब ग्रुप अकीरा क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एनसीसीसी रेड 

सादर 

धन्यवाद 

निवेदक 

योगेन्द्र व्यास 

आयोजन सचिव 

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल