स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : इंटर क्लब में अंकुर क्रिकेट अकादमी एनसीसीए ब्लू को हरा सेमीफाइनल में पहुंची जबकि फेथ क्रिकेट क्लब ने अकीरा क्रिकेट अकादमी को हराया
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में एनसीसीसी ब्लू और अंकुर क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें अंकुर अकादमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए जिसमे कनिष्क दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन, शिवम तिवारी ने 41, युवराज सिंह ने 21 रन बनाए जबकि हर्ष मनवानी ने 17 रन का योगदान दिया। एनसीसीसी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप सिंह ,सलमान, रिचित चौहान और अभिजीत ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एनसीसीसी ब्लू की टीम 19.4 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 35 रन से हार गई। एनसीसीसी ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संकल्प पटोदिया ने 51, अभिजीत ने 21, रोहन थोराट ने 18 रन और राज मेहता ने 12 रन का योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम तिवारी ने तीन सार्थक ने दो जबकि भाग्यस्वामी, तन्मय पाण्डे और कनिष्क दुबे को एक-एक विकेट मिला । शिवम तिवारी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर और एनआईएस कोच श्री शैलेश शुक्ला ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजेश बागड़े, प्रोफेसर आदित्य पांडे और दीपक बाजपेई भी उपस्थित रहे।
वही इंटर क्लब ग्रुप में खेले गए एक अन्य मैच में जोकि फेथ क्रिकेट क्लब और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें अकीरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए जिसमें शाश्वत भदौरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन और हरीश सोनी ने 20 रन बनाए। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज नायक ने 10 रन देकर 3 लिए जबकि अलंकृत सिंह और अक्षत दुआ को दो -दो विकेट मिले । जवाबी पारी खेलने उतरी फेथ क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 8.4 ओवर में 2 विकेट पर 136 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। फेथ क्लब की तरफ से पृथ्वीराज सिंह तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन जबकि राहुल चंन्द्रोल ने 49 रन का योगदान दिया। अकीरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पीयूष राज और मनीष सिंह को एक-एक विकेट मिला। फेथ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। फेथ क्लब के पृथ्वीराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर और एमसीसीए के कोच श्री के डी गुप्ता और प्रदीप दुबे ने पुरस्कृत किया। आज के मैच इंटर क्लब ग्रुप 1) फेथ क्रिकेट क्लब विरुद्ध बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी प्रातः 8.30 बजे
कॉर्पोरेट ग्रुप 2) जनचर्चा विरुद्ध सुपर हीटर्स दोपहर 12.30 बजे
सादर
निवेदक
योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल