स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप मे एम पी -03 इन ने सुपर हिटर्स को 8 विकेट से हराया
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉर्पोरेट वर्ग में सुपर हिटर्स और एम पी -03 इन के बीच खेला गया। जिसमें सुपर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें आर्य सूद और संदीप ने 22-22 रन, अंकित सिंह ने 18 रन, शिवम चौबे ने 17 रन का योगदान दिया। एम पी -03 इन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पवन और गौहर ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए जबकि अंकित सिंह ने 2 और पीयूष ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एम पी -03 इन की टीम ने 7 ओवर में 108 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। देबेन्द्र नाइक ने नाबाद 42 रन और आसिफ अली ने नाबाद 33 रन बनाए जबकि पीयूष ने 9 और अभिषेक ने 6 रन का योगदान दिया। सुपर हिटर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज सोनकर और प्रशांत ने एक-एक विकेट लिया। पवन को आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसीए सह सचिव मुजीब उद्दीन और वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल जोशी ने पुरुस्कृत किया। *आज के मैच :* *वेटरन ग्रुप :* मयंक मास्टर्स विरुद्ध मीडिया मास्टर्स प्रातः :- 9.00 बजे
विभागीय ग्रुप डीजीपी इलेवन विरुद्ध कमिश्नर इलेवन :-दोपहर 12.30 बजे
निवेदक :योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल