स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप मे लेबवीक लेब्स जबकि इंटर क्लब में एनसीसीसी रेड जीते
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में एनसीसीसी रेड और बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें एनसीसीसी रेड ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन बनाए जिसमे अभिराज खरे ने 56, प्रखर शर्मा ने 55, मीत त्रिपाठी ने 33, पलाश चौधरी ने 24 जबकि आकाश सिंह ने 18 रन बनाए। बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओजस अग्रवाल और माज ने दो-दो विकेट जबकि दुर्गेश हटकर और शमशाद ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और यह मैच 105 रन से हार गई। बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवजीत ने 34, कुणाल ने 19, ओजस अग्रवाल ने 18, दुर्गेश ने 17 और अमित ने 10 रन का योगदान दिया। एनसीसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिराज खरे और आकाश सिंह ने 3-3, प्रियांशु शुक्ला ने 2 और राहुल पटेल ने एक विकेट लिया। अभिराज खरे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वही आज कॉर्पोरेट वर्ग में लेबवीक लेब्स और एमपी 03.इन के मध्य मैच खेला गया को जिसमे लेबवीक लेब्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाएं जिसमें साहिल ने 36, शैलेश पटेल ने 33, सुनील ने 24, दौलत ने 16 और सचिन वाल्मीकि ने 10 रन का योगदान दिया। एमपी 03.इन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हेमंत, अमन बाथम और पीयूष राज ने दो-दो विकेट लिए जबकि दीपक मालवीय को एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी एमपी 03.इन की टीम 18 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और यह मैच पांच रन से हार गई। एमपी 03.इन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकित लोधी ने 43, देवेंद्र नायक ने 24, पीयूष राज सक्सेना ने 15 जबकि अजितेश जैन और अंकित शर्मा ने 13-13 रनों का योगदान दिया। लेबवीक लेब्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन वाल्मीकि, प्रदीप कनाडे और राज ने दोनों विकेट लिए जबकि दौलत उइके को एक विकेट मिला। सचिन वाल्मीकि को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच केडी गुप्ता और एमपीसीए पैनल के अंपायर विजेंद्र परिहार और आशीष मिश्रा ने पुरुस्कृत किया *आज के मैच :* *इंटर क्लब ग्रुप :* 1) मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एनसीसीसी ब्लू प्रातः 8.30 AM
2) अंकुर क्रिकेट अकादमी विरुद्ध भोपाल क्रिकेट अकादमी दोपहर 12.30 PM सादर
निवेदक
योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल