स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप मे हमीदिया स्पोर्ट्स ने वेदांत सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया जबकि वेटरन्स ग्रुप मे आईपीसीए अमलतास ने भोपाल मास्टर्स को हराया
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वेटरन्स ग्रुप में आज आईपीसीए अमलतास और भोपाल मास्टर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें भोपाल मास्टर्स ने टॉस जीत का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आईपीसीए अमलतास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट होकर 164 रन बनाए जिसमें जामरान जावेद ने 59 रन, जुबेर खान ने 40 रन और अब्दुल अकील ने 16 रन का योगदान दिया। भोपाल मास्टर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रदीप कनाडे ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सोनू और मयंक को एक-एक मिला। जॉब पर खेलने होती भोपाल मास्टर्स की टीम 18.3 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें शैलेश पटेल ने 38, प्रदीप चौधरी ने 17 और संदीप सिंह ने 13 रन का योगदान दिया। आईपीसी अमलतास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जमरान जावेद ने तीन विकेट जबकि इदरीस और मुशताक ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुक्तदिर और शहाब को एक-एक विकेट मिला। आईपीसीए अमलतास ने यह मैच 46 रन से जीत लिया। जामरान जावेद को आरएनटीयू मेंन ऑफ द मेच चुना गया। वहीं आज कॉर्पोरेट ग्रुप मे हमीदिया स्पोर्ट्स और वेदांत सुपरकिंग्स के मध्य मैच खेला गया जिसमें वेदांत सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाएं। वेदांत सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सागर शुक्ला ने 39 रन, राहुल पिल्लई ने 15 रन, अभिषेक सिंह ने 12 रन जबकि नितेश, प्रदीप और सौरभ ने क्रमश: 11-11रन का योगदान दिया। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मो. साबिर ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि शरद और शिखर को 2-2 विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी हमीदिया स्पोर्ट्स की टीम ने 15.2 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से ओसामा ने 35 रन, मो. साबिर 25 रन, आदित्य ने 19 रन बनाए जबकि नीरज ने नाबाद 16 रन और दिवांशु यादव ने नाबाद 12 रन बनाए। वेदांत सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल शिंदे ने 2 विकेट लिए जबकि अभिषेक, सौरभ और नितेश ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद साबिर को दोहरे प्रदर्शन के लिए आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ पत्रकार रवि दुबे और हेमंत सूदन ने पुरुस्कृत किया।
सादर
निवेदक
योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल