स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : वेटरन ग्रुप के अंतिम लीग मुकाबले मे हमीदिया मास्टर्स ने भोपाल मास्टर्स को 9 विकेट से हराया
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वेटरंस ग्रुप का अंतिम लीग मुकाबला हमीदिया मास्टर्स और भोपाल मास्टर्स के बीच खेला गया जिसमें हमीदिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल मास्टर्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए जिसमे सुनील अहिरवार ने 57 रन, शैलेश पटेल ने 53 रन, विवेक सूर्यवंशी ने 20 रन और प्रदीप चौधरी ने 10 रन का योगदान दिया। हमीदिया मास्टर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शहाब और शेरू ने 2-2 विकेट जबकि ओसाफ और उमर ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी हमीदिया मास्टर्स की टीम ने 15.5 ओवर में एक विकेट खोकर 174 रन बनाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। बृजेन्द्र सिंह जीतू ने नाबाद 91 रन और ओसाफ ने नाबाद 55 रन बनाए जबकि वीरेंद्र भलावी ने 20 रन बनाए। विक्रम सिंह विक्की को एक विकेट मिला। बृजेन्द्र सिंह जीतू को आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास और वरिष्ठ क्रिकेटर मेहफ़ूज़ अली ने पुरुस्कृत किया। आज के मैच : विभागीय ग्रुप : डीजीपी इलेवन विरुद्ध ऑडिट प्रातः 9.30 बजे
वेटरन ग्रुप : मयंक मास्टर्स विरुद्ध भोपाल मास्टर्स निवेदक :योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल