हनी सिंह के शो पर निगम की बड़ी कार्रवाई! एलईडी, साउंड सिस्टम समेत इवेंट के सामान जब्त
इंदौर नगर निगम ने हनी सिंह के शो पर बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने इवेंट के लिए आए साउंड सिस्टम एलईडी समेत लाखों के समानों की जब्ती कर ली है. निगम ने मनोरंजन टैक्स न जमा करने का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर योयो हनी सिंह का कार्यक्रम 8 मार्च को आयोजित हुआ. हनी सिंह के शो से पहले इंदौर में नगर निगम और आयोजकों के बीच टैक्स को लेकर विवाद शुरू हो गया. 'मिलियनेयर इंडिया टूर' कॉन्सर्ट के आयोजकों को मनोरंजन कर वसूलने का नोटिस दिया था. इस कार्यक्रम के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई थी. वहीं, अब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह का प्रोग्राम शनिवार को इंदौर के सी-21 एस्टेट में हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में उन्होंने 10 गाने गाए. वहीं, प्रोग्राम खत्म होने के बाद नगर निगम ने आयोजक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम ने आयोजन स्थल से एलईडी और साउंड सिस्टम समेत 2 से 3 ट्रक भर कर इवेंट से जुड़े सामान की जब्ती की है. बताया जा रहा है कि मनोरंजन कर बकाया होने के चलते नगर निगम ने लाखों के समान की जब्ती की है.
जानिए क्यों जब्त किए समान
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को जीएसटी पोर्टल के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट बिके. इंदौर नगर निगम की तरफ से आयोजकों से 50 लाख रुपए के टैक्स की मांग की गई. नगर निगम का कहना था कि इस राशि का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर और आमोद कर पहले ही जमा कराएं. वहीं, आयोजकों की तरफ से इस इवेंट के पौने 8 लाख रुपए टैक्स जमा किए थे. इस वजह से शो खत्म होने के बाद नगर निगम की तरफ से आयजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए समानों की जब्ती की गई है.
शायरों का शहर...
शनिवार को इंदौर में आयोजित हनी सिंह के कंसर्ट में उन्होंने हेलिकॉप्टर से एंट्री ली, जिसे देखकर उनके फैंस झूम उठे. हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इंदौर के कंसर्ट को लेकर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में वे कहते हैं- "इंदौर... शायरों का शहर". इस कंसर्ट के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गाना गाया.
साभार