हाथ न मिलाने के बाद के विवाद ने पकड़ा तूल, PCB ने कर दी किसकी छुट्टी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, इसे पीसीबी ने दिल से लगा लिया है। अब अपने ही एक अधिकारी को पद से हटा दिया है।

Sep 15, 2025 - 14:28
 0  12
हाथ न मिलाने के बाद के विवाद ने पकड़ा तूल, PCB ने कर दी किसकी छुट्टी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच तो 14 सितंबर को रात साढ़े 11 बजे खत्म हो गया था, लेकिन पाकिस्तान की जो बेइज्जती हुई है, उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक उबर नहीं पाया है। भारतीय टीम ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम को कोई भाव न देते हुए हाथ नहीं मिलाया था, इससे पीसीबी बौखला गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब कुछ भी उल्टा सीधा फैसला कर रहा है। अब खबर आई है कि पीसीबी ने पीसीबी के इंटरनेशनल डायरेक्टर को उनके पद से हटा दिया है। इस खबर की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया की ओर से की गई है। 

उस्मान वाहला को पीसीबी ने पद से हटाया

एशिया कप का आयोजन एसीसी के तहत होता है। एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष इस वक्त मोहसिन नकवी हैं, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी चीफ हैं। अब पता चला है कि उन्होंने इंटरनेशनल डायरेक्टर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है। उस्मान पर आरोप है कि उन्होंने मैच के बाद की स्थिति को ठीक ढंग से नहीं संभाला और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सरेआम बेइज्जत होना पड़ा है। इतना ही नहीं पीसीसी ने आईसीसी को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भी पद से हटाने की मांग की गई है। खबर तो ये भी है कि पीसीबी ने कहा है कि अगर मैच रेफरी एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान इस एशिया कप में भाग लेने पर फिर से विचार कर सकता है। 

मैच रेफरी के भी पीछे पड़ा पीसीबी

पाकिस्तान मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, उससे पता चला है कि पीसीबी ने रेफरी एंडी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खेल भावना की अपेक्षा की है। साथ ही रेफरी को जो काम करना चाहिए, वो उन्होंने ठीक से नहीं किया। अब पाकिस्तान को बस किसी और पर तो चलने रहा, लेकिन अपने ही अधिकारी को हटाकर पीसीबी अपनी खीज निकालने की कोशिश कर रहा है। इससे हालांकि हासिल क्या होगा, ये जरूर देखना होगा। 

टीम इंडिया ने सरेआम की थी पाकिस्तान की तौहीन

दरअसल जब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए आए तो उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के दौरान भी किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम को कोई तबज्जो नहीं दी। इसके बाद जब भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया और छक्का मारकर सूर्यकुमार यादव सीधे अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। इस दौरान पाकिस्तानी टीम इस बात का इंतजार करती रही कि टीम इंडिया के प्लेयर्स आएंगे और उनसे हाथ मिलाएंगे। इस बीच जब सभी भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप में चले गए तो उसका दरवाजा भी बंद कर लिया गया। इसके बाद पीसीबी और पूरी पाकिस्तानी टीम बौखलाई हुई है। ऐसे में कुछ भी उल्टा सीधा कदम उठा रही है।

साभार