कोहली और रोहित का टेस्ट से रिटायरमेंट लेना शर्म की बात, इंग्लैंड के गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर खेलने उतरेगी। दोनों ही प्लेयर्स ने मई महीने में इस फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसको लेकर इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का बयान सामने आया है।
इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची भारतीय टीम की स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है, दोनों ही प्लेयर्स ने मई महीने में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। वहीं इसी बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का भी बयान सामने आया है, जिसमें उनकी निराशा साफतौर पर देखने को मिली
रोहित और कोहली का ना होना शर्म की बात
क्रिस वोक्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली का आगामी टेस्ट सीरीज में ना होने को लेकर कहा "टेस्ट सीरीज में मजबूत विरोधी टीम का सामना करना हमेशा अच्छा होता है। क्योंकि आपको पता है कि यहां कड़ी टक्कर का सामना देखने को मिलेगा। पिछले कुछ सालों में हमने कोहली और रोहित को अच्छी चुनौती दी है। खेल के लिए यह शर्म की बात है कि वे इस सीरीज में नहीं होंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि जो भी खिलाड़ी आएंगे मुझे यकीन है कि वे बहुत उच्च स्तर के होंगे। उन्होंने खुद को किसी न किसी तरह से साबित किया होगा।
इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में वोक्स ने हासिल किए तीन विकेट
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम हेडिंग्ले के मैदान पर खेलने उतरेगी। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल है। वहीं वोक्स अभी इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे अनऔपचारिक टेस्ट मैच में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने इंडिया ए टीम की पहली पारी में कुल तीन विकेट हासिल किए। वोक्स ने यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन और करुण नायर को अपना शिकार बनाया। वोक्स ने 20 ओवर्स की कुल गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 60 रन दिए।
साभार