21 साल के खिलाड़ी ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, क्वार्टर फाइनल में पाटीदार की टीम को मिली जोरदार शुरुआत
दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दानिश मालेवर ने धमाकेदार सेंचुरी लगाई है। उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाया था।
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमों के बीच हो रहा है। दोनों मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे हैं। इसी बीच सेंट्रल जोन के 21 साल के बल्लेबाज दानिश मालेवर ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया है।
दानिश मालेवर और रजत पाटिदार कर रहे हैं अच्छी बल्लेबाजी
दानिश की इस शतकीय पारी के बदौलत सेंट्रल जोन की टीम को दमदार शुरुआत मिली है। उन्होंने इस मैच में 139 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दानिश ने नॉर्थ ईस्ट के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वहीं कप्तान रजत पाटीदार भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। पाटीदार भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और उनकी नजरें एक बड़ी पारी खेलने पर होंगी। इससे पहले सेंट्रल जोन के लिए आर्यन जुयाल ने भी अर्धशतक लगाया था। वह 100 गेंदों में 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाज अभी तक विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मालेवर ने लगाया था शतक
आपको बता दें कि दानिश मालेवर पिछली रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के लिए शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। मालेवर उस मैच की पहली पारी में 285 गेंदों में 153 रन रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था और 73 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उस मैच में विदर्भ ने केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।
ध्रुव जुरेल नहीं खेल रहे हैं क्वार्टर फाइनल मैच
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें तो वहां नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सेंट्रल जोन को मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा जब ध्रुव जुरेल चोटिल होने की वजह से इस मैच से बाहर हो गए। इससे पहले जुरेल को सेंट्रल जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अब सेंट्रल जोन की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
साभार