40 हजार करोड़ का संपत्ति विवाद; कोर्ट से सिंधिया परिवार को 3 महीने का मौका
ग्वालियर के सिंधिया राज परिवार की लगभग चालीस हजार करोड़ रुपये की पैतृक सम्पत्ति है. जब देश आजाद हुआ तब इस रियासत के महाराज जीवाजी राव सिंधिया और महारानी विजयाराजे सिंधिया थीं. इनके एक पुत्र माधव राव सिंधिया और तीन बेटियां है. इनमे से वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी है तो वहीं यशोधरा राजे मध्यप्रदेश मे मंत्री रह चुकी हैं. एक अन्य बेटी उषा राजे नेपाल में रहती हैं.
देश के सबसे रईस राज घरानों में शुमार ग्वालियर के सिंधिया राज परिवार मे लगभग 40 हजार करोड़ की पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे क़ो लेकर चल रहे क़ानूनी विवाद मे हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इसमे सभी पक्षों से कहा है कि वे आपसी सहमति से अपना विवाद सुलझा लें. कोर्ट ने इसके लिए उन्हें 90 दिन की मोहलत दी है. सिंधिया परिवार का संपत्ति विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. माधवराव सिंधिया और उनकी मां राजमाता विजयाराजे के मतभेदों से शुरू हुआ विवाद अभी तक जारी है.
ऐसा है संपत्ति का ब्योरा
सिंधिया ने देहरादून के तूने स्कूल से स्कूली शिक्षा अर्जित की है, और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए से बीए अर्थशास्त्र और स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिस्ट्रेशन की डिग्री ली है. सिंधिया के एक पुत्र और एक पुत्री हैं. प्राप्त जानकारी और विभिन्न रिर्पोट्स के अनुसार
पैतृक संपत्ति :
जय विलास पैलेस, ग्वालियर – 40 एकड़ में फैला ऐतिहासिक महलमहाराष्ट्र (श्रीगोंड़ा) – 19 एकड़ जमीनलिंबन गांव (महाराष्ट्र) – 53 एकड़ जमीन
अन्य संपत्तियाँ (ग्वालियर में)
रानी महलहिरनवन कोठीरैकेट कोर्टशांतिनिकेतनछोटी विश्रांतिविजय भवनपिकनिक स्पॉटबूट बंगलारेलवे कैरिज घंटी घरइलेक्ट्रिक पॉवर हाउस, रोशनी घर
पैतृक संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत – ₹2,97,00,48,500
बीएमडब्ल्यू कार – पैतृक वाहन
मुंबई स्थित संपत्ति : दो आवास (समुद्र महल, मुंबई) – बाजार कीमत ₹31,97,70,000
ग्वालियर के सिंधिया राज परिवार की लगभग चालीस हजार करोड़ रुपये की पैतृक सम्पत्ति है. जब देश आजाद हुआ तब इस रियासत के महाराज जीवाजी राव सिंधिया और महारानी विजयाराजे सिंधिया थीं. इनके एक पुत्र माधव राव सिंधिया और तीन बेटियां है. इनमे से वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी है तो वहीं यशोधरा राजे मध्यप्रदेश मे मंत्री रह चुकी हैं. एक अन्य बेटी उषा राजे नेपाल में रहती हैं.
माधव राव सिंधिया के निधन के बाद इस परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बन गए. भतीजे ज्योतिरादित्य और तीनो बुआओं के बीच हाईकोर्ट मे पैतृक संपत्ति मे बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. अब हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की एकल पीठ ने सभी पक्षों को आदेश दिया है कि ज्योतिरादित्य, वसुंधरा राजे, यशोधरा राजे और उषा राजे आपसे सहमति से विवाद को सुलझाएं. कोर्ट ने इसके लिए 90 दिन का समय दिया है. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद के समाधान की उम्मीद जागी है.
साभार