BCCI में सब ठीक नहीं! गौतम गंभीर और अजीत अगरकर आपस में भिड़े, 3 खिलाड़ियों पर बैठक में जमकर बहस
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. 20 फरवरी को उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है. टीम कागज पर काफी मजबूत दिख रही है और एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा एक और आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान उठा सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. 20 फरवरी को उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है. टीम कागज पर काफी मजबूत दिख रही है और एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा एक और आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान उठा सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में जीतकर टीम इंडिया ने अपनी ताकत दिखा दी है. इसी बीच, टीम सेलेक्शन को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया.
बैटिंग क्रम तय नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम सेलेक्शन में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर कई फैसलों में एक साथ नहीं थे. सेलेक्शन मीटिंगा में दोनों के बीच काफी देर तक बहस भी हुई. कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी चर्चा हुई. श्रेयस अय्यर के आने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है, लेकिन गौतम गंभीर ने साफ कह दिया है कि वह लेफ्ट-राइट कंबीनेशन के लिए मध्यक्रम में लगातार बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में टीम में किसी का बैटिंग क्रम तय नहीं होगा.
अय्यर को लेकर बहस
अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मध्यक्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि भारत ने लेफ्ट-राइट शीर्ष क्रम के लाइन-अप पर प्रयोग करने के लिए उन्हें शुरुआती गेम में बाहर करने पर विचार किया था, लेकिन उन्होंने 60.33 की औसत से 181 रन बनाते हुए दो अर्द्धशतक बनाए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अय्यर को टीम में बनाए रखने को लेकर चयन समिति की बैठक में काफी बहस हुई थी.
ऋषभ पंत vs केएल राहुल
रिपोर्ट में आगे खुलासा हुआ कि गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल का समर्थन करके अजीत अगरकर के खिलाफ कदम उठाया. पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने आईसीसी टूर्नामेंट और इंग्लैंड वनडे के लिए पंत को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में पुष्टि की थी. लेकिन रोहित और गंभीर दोनों ने निरंतरता की मांग की क्योंकि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में हिस्सा लिया.
रिपोर्ट में क्या सामने आया?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है, ''चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए दावा किया था कि पंत पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. वहीं, पंत टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड सीरीज के तीन वनडे मैचों में एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला. सूत्रों ने संकेत दिया कि चयन बैठक में श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर गरमागरम बहस हुई थी.''
राहुल रहेंगे नंबर-1 विकेटकीपर: गंभीर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के रवाना होने से पहले अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने पुष्टि की थी कि पंत की जगह राहुल ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. उन्होंने कहा था, "व्यक्तिगत रूप से बात करना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर पंत टीम का हिस्सा हैं, तो उन्हें मौका मिलेगा. फिलहाल केएल हमारे नंबर एक विकेटकीपर हैं और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों को उस तरह की गुणवत्ता के साथ नहीं खेला सकते हैं जो हमारे पास है. उम्मीद है कि जब भी पंत को मौका मिलेगा, तो वह इसके लिए तैयार रहेंगे."
साभार