BJP की हैट्रिक या कांग्रेस पलटेगी पासा? उत्तराखंड निकाय चुनाव में कल फैसला, अल्मोड़ा-देहरादून से हरिद्वार तक टिकीं निगाहें

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होगा. जिसके नतीजे 25 जनवरी को जारी होंगे. आइए देखते हैं पिछले दो निकाय चुनाव में क्या परिणाम रहे थे.

Jan 22, 2025 - 11:51
 0  9
BJP की हैट्रिक या कांग्रेस पलटेगी पासा? उत्तराखंड निकाय चुनाव में कल फैसला, अल्मोड़ा-देहरादून से हरिद्वार तक टिकीं निगाहें

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में परचम लहराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने रैली और जनसभाओं के जरिए पूरी ताकत झोंक दी. अब जनता कांग्रेस का हाथ थामेगी या पहाड़ पर भगवा लहराएगा. इसका फैसला तो 25 जनवरी को नतीजे आने के बाद ही हो पाएगा लेकिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 जनवरी को कैद हो जाएगा. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं. आइए देखते हैं इससे पहले 2018 और 2013 में निकाय चुनाव में किसका जादू चला था.

2018 में 34 सीटों पर लहराया भगवा

साल 2018 में हुए नगर निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष की 84 सीटों में से 34 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस ने 34 सीटों पर परचम लहराया. इसके अलावा 23 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जनता ने चुना था. एक सीट बसपा के खाते में भी गई थी. हालांकि समाजवादी पार्टी और आप का जादू यहां नहीं चल पाया. क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद का भी यहां से सूपड़ा साफ हुआ था.

2013 में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की दिखी लड़ाई

अप्रैल 2013 में हुए उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में 5 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जबकि 30 अप्रैल को नतीजों का ऐलान किया गया. कुल 69 सीटों में से 22 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस ने 20 सीटों पर जीत हासिल की. बसपा ने भी 3 सीटों पर परचम लहराया था. इसके अलावा एक सीट पर साइकिल दौड़ी. उत्तराखंड क्रांति दल के खाते में भी एक सीट गई. वहीं निर्दलीयों पर भी जनता ने खूब प्यार लुटाया. कुल 22 निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 

2025 में किसका चलेगा जादू?

अब देखना होगा कि लंबे समय बाद हो रहे उत्तराखंड में निकाय चुनाव में जनता किसे सत्ता की चाबी सौंपती है. सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं ने प्रत्याशियों को जिताने के लिए ताबड़तोड़ रैली और प्रचार किया. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी जोरशोर से चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए. 23 जनवरी को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में कैद हो जाएगा. निकाय चुनाव की बाजी किसके हाथ लगेगी, इसका पता 25 जनवरी को नतीजे आने के साथ ही लग पायेगा.

निकाय चुनाव में कुल 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कुल 5405 उम्मीदवार मैदान में हैं.जिनकी किस्मत का फैसला कल कैद होगा. इनमें 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता 100 निकायों में वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों मे जुटा है. वोटिंग के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 16,284 कार्मिक और 25,800 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 

साभार