जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय बने दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। उन्हें शपथ दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिलाई।
शपथ समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सिंह और अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे।
जस्टिस उपाध्याय इससे पहले 29 जुलाई 2023 से बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। उनका मूल हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट है।
7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस उपाध्याय को बॉम्बे हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी।
14 जनवरी को केंद्र ने जस्टिस उपाध्याय की दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति को अधिसूचित किया।
साभार