BJP- बसपा के 50 से ज्यादा नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ ने दिलाई सदस्यता
ग्वालियर के बीजेपी और बसपा के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्टता ले ली है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां बीजेपी और बसपा के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. इन सभी नेताओं ने भोपाल जाकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
बीजेपी और बीएसपी को झटका
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के बीजेपी के 50 से अधिक कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. साथ ही बसपा के भी आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता थे. इन सभी ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में इन सभी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
जीतू पटवारी ने दी बधाई
इन सभी नेताओं के बीजेपी और बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इन्हें बधाई दी.
साभार