BJP विधायक पर नाराज हुए संत, कहा-दोबारा विधायक बने तो मूंछें मुंडवा लूंगा, जानें क्या है वजह

उज्जैन की खाचरोद की गोशाला से 498 गोवं लापता होने पर संतों ने दुख जाताया. घटना के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्होंने बीजेपी विधायक को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

Jan 31, 2025 - 11:15
 0  11
BJP विधायक पर नाराज हुए संत, कहा-दोबारा विधायक बने तो मूंछें मुंडवा लूंगा, जानें क्या है वजह

उज्जैन के खाचरोद स्थित नंदराज गोशाला से 498 गोवंश लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इस घटना पर संतों ने दुख जताया था. 23 जनवरी को घटना का विरोध करते हुए संतों ने मुंडन करवाया था. जिस मंच पर मुंडन कराकर विरोध किया गया था, उसी मंच से खाचरोद स्थित मां बगलादुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का एक वीडियो सामने आया है. कृष्णानंद जी महाराज वीडियो में बीजेपी विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान को गोवंश के गायब होने का जिम्मेदार बता रहे हैं.

दरअसल, गोशाला से बड़ी संख्या में गोवंश लापता होने के विरोध में संत समाज ने 23 जनवरी को प्रदर्शन कर गोशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 

क्या बोले कृष्णानंद महाराज 

वीडियो में संत कृष्णानंद कहते हैं, मैं उन्हें विधायक नहीं मानता, अगर वे दूसरी बार जीत गए तो मैं सरेआम अपनी मूंछें मुंडवा लूंगा. विधायक जो अंधा, बहरा और गूंगा है, शर्म आती है, धिक्कार है ऐसे विधायक पर. जितने भी विधायक बने हैं, उनमें से सबसे गंदा कार्यकाल वर्तमान विधायक का रहा है. 

'विधायक नशेड़ी है'

कृष्णानंद महाराज ने आगे कहा कि, अपने आप को गौभक्त कहता है और पार्टी से आता है. तेरी पार्टी तेरे पास रख, महाराज पार्टी से उठकर समाज और चिंतन की बात करते हैं. यह पहला विधायक है जो नशेड़ी है. मंच से कृष्णानंद जी महाराज ने कहा था- ऐसे विधायक को यहीं से राम-राम। आना भी मत, अगर आ गए तो संवाद करना पड़ेगा. बाल रंगने से कोई जवान नहीं हो जाता, बुढ़ापा छलकता ही है.

क्या है विधायक से नाराजगी

कृष्णानंद महाराज ने आरोप लगाया कि खाचरोद नंदराज गोशाला में अक्टूबर माह में 1074 गाय थी. ये नवंबर में घटकर 530 रह गईं. बीते 6 माह से 1000 से अधिक गायों का अनुदान लिया जा रहा था. गोशाला के रजिस्टर में 1028 गाय दर्ज थीं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के वेटरनरी डॉक्टर की रिपोर्ट में सिर्फ 530 गोवंश मिले. 

मंत्री को लिखा पत्र 

संत कृष्णानंद ने 14 जनवरी को पशुपालन मंत्री लखन पटेल को पत्र लिखकर लापता गोवंश की जानकारी दी थी. उन्होंने प्रशासन से उन्हें ढूंढने की मांग की थी, लेकिन आज तक पता नहीं लग पाया है. महाराज ने आशंक जताई थी कि कहीं ये गोवंश तस्करों के हाथों तो नहीं भेज दिए गए. वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक ने कोई कदम नहीं उठाया जिस वजह से कृष्णानंद जी महाराज नाराज हैं. 

साभार