ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन ऑलराउंडर कौन है? टेस्ट, वनडे और टी20 में 3 में से 2 भारतीय

आईसीसी रैंकिंग्स में टेस्ट, ODI और टी20 में नंबर वन ऑलराउंडर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. तीन फॉर्मेट में से दो में टीम इंडिया के खिलाड़ी नंबर वन हैं

Sep 3, 2025 - 11:20
 0  7
ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन ऑलराउंडर कौन है? टेस्ट, वनडे और टी20 में 3 में से 2 भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों में बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ ही शानदार ऑलराउंडर प्लेयर भी शामिल हैं. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे तमाम खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग्स में भी जगह बनाए हुए हैं. वहीं टेस्ट और टी20 रैंकिंग्स में इनमें से ही दो खिलाड़ी नंबर वन पर कायम हैं, बाकी खिलाड़ियों ने टॉप 10 में जगह बनाई हुई है. वहीं वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा नंबर वन बन गए हैं. आइए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन ऑलराउंडर प्लेयर के बारे में जानते हैं.

Test में नंबर वन ऑलराउंडर

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग्स में भारत के रवींद्र जडेजा 405 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन हैं.

टेस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेंहदी हसन मिराज 305 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम है. स्टोक्स 295 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट में तीसरे बेस्ट ऑलराउंडर हैं.

ODI में नंबर वन ऑलराउंडर

पुरुषों की आईसीसी ODI ऑलराउंडर रैंकिंग्स में बदलाव हुआ है. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा 302 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं.

अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई पहले स्थान से खिसककर दूसरे पर आ गए हैं. उमरज़ई के ODI ऑलराउंडर रैंकिंग्स में 296 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान के ही खिलाड़ी का नाम है. मोहम्मद नबी 292 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

T20 में नंबर वन ऑलराउंडर

आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर वन ऑलराउंडर भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं. पांड्या 252 रेटिंग पॉइंट्स के साथ काफी समय से टॉप पोजिशन पर हैं.

इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी 209 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

साभार