अयोध्या दीपोत्सव-2025: 1,000 ड्रोन से होगा भव्य शो, लाखों दीयों से सजेगी रामनगरी
अयोध्या का दीपोत्सव अब केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि आधुनिक तकनीक और परंपरा के अद्भुत मेल का प्रतीक बनता जा रहा है . इस बार का आयोजन न सिर्फ अयोध्या, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार इस साल भी दीपावली को अविस्मरणीय बनाने जा रही है. 19 अक्टूबर 2025 को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव-2025 में इस बार विशेष आकर्षण रहेगा- रामनगरी के आसमान में 1,000 से अधिक ड्रोन एक साथ उड़कर दिव्य दृश्य पेश करेंगे.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि ड्रोन शो के जरिए भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की छवियों को आकाश में जीवंत किया जाएगा.लेजर लाइट्स, संगीतमय नैरेशन और वॉयस ओवर के साथ यह शो लगभग 15 मिनट तक चलेगा. मंत्री ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया ड्रोन’ से किया जाएगा, जो देश की तकनीकी क्षमता और आध्यात्मिक परंपरा का संगम दिखाएगा.
अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हर वर्ष भव्य रूप से किया जाता है. वर्ष 2017 से शुरू हुई यह परंपरा अब विश्वस्तर पर पहचान बना चुकी है. पिछले साल यानी दीपोत्सव-2024 में 500 ड्रोन का शो हुआ था, जिसे देश-विदेश से आए लाखों दर्शकों ने सराहा था. इस बार ड्रोन की संख्या दोगुनी कर इसे और भी शानदार बनाने की तैयारी है.
पौराणिक स्मृति को होगा जीवंत
दीपोत्सव के अवसर पर राम की पैड़ी पर लाखों दीये जलाकर भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की पौराणिक स्मृति को जीवंत किया जाएगा. सरयू घाटों पर दीयों की रोशनी से राम की अयोध्या जगमगाएगी. इसके साथ ही भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और धार्मिक आयोजन भी किए जायेंगे.
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दीपोत्सव का यह पर्व केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आस्था और संस्कृति का प्रतीक बन चुका है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का आदर्श और दीपों की श्रृंखला हमें भाईचारे और विश्व बंधुत्व का संदेश देती है.
गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद दूसरी बार दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है.ऐसे में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ड्रोन शो से पहले इसका रिहर्सल भी किया जाएगा ताकि हर दृश्य तय क्रम में ठीक तरह से प्रस्तुत हो सके.
साभार