Paytm यूजर्स को बड़ी राहत, नहीं बंद होंगे UPI पेमेंट, NPCI से मिला थर्ड पार्टी ऐप लाइसेंस
एनपीसीआई ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Limited को यूपीआई के तौर पर थार्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर स्वीकृति दे दी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेटीएम को मल्टी बैंक मॉडल के तहत थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर यानी TPAP के तौर पर यूपीआई पेमेंट के लिए लाइसेंस दे दिया है.
15 मार्च की डेडलाइन खत्म होने से पहले पेटीएम को बड़ी राहत मिली है. पेटीएम को NPCI की ओर से बड़ी सौगात मिली है. एनपीसीआई ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Limited (OCL) को यूपीआई के तौर पर थार्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर स्वीकृति दे दी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को बड़ी राहत देते हुए मल्टी बैंक मॉडल के तहत थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर यानी TPAP के तौर पर यूपीआई पेमेंट के लिए लाइसेंस दे दिया है.
पेटीएम यूजर्स को राहत
एनपीसीआई से मिली हरी झंडी का फायदा पेटीएम यूजर्स को मिलेगा. वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के तौर पर यूपीआई का लाइसेंस मिल गया है. यानी अब पेटीएम के यूजर्स और मर्चेंट यानी की व्यापारी बिना किसी रुकावट के पेटीएम ऐप से यूपीआई ट्रांजैक्शन को जारी रख सकेंगे. आरबीआई की डेडलाइन 15 मार्च से पहले ये पेटीएम के लिए बड़ा राहत है.
साभार