आईपीएल के पहले ही मैच में होगा धमाका, आरसीबी बनाम केकेआर में कौन है आगे
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच मुकाबला होगा।
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच मे बड़ा धमाका होने वाला है। आईपीएल के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लिहाजा टीमों की तैयारी शुरू हो चुकी है। 22 मार्च को पहले मैच में आरसीबी और केकेआर की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। चलिए जरा देखते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कितनी बार आमना सामना हुआ है और कौन सी टीम इसमें बाजी मारती दिख रही है।
अजिंक्य रहाणे हैं केकेआर के कप्तान, आरसीबी की कमान संभालेंगे रजत पाटीदार
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। उस वक्त पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था। उसके बाद अब जाकर फिर से दोनों टीमें आईपीएल सीजन के पहले मैच में आमने सामने होंगी। हालांकि तब से लेकर अब तक काफी बदलाव हो चुके हैं। इस बार केकेआर के कप्तान जहां अजिंक्य रहाणे होंगे, वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार निभाते हुए नजर आएंगे।
आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में 34 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं, वहीं 20 बार केकेआर ने बाजी मारी है। आईपीएल 2025 का मुकाबला जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि कोलकाता में होगा तो वहां के आंकड़े भी जान लीजिए। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। इसमें से आरसीबी ने चार और केकेआर ने आठ बार मैच अपने नाम किया है।
आरसीबी आईपीएल 2025 टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
केकेआर आईपीएल 2025 टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।
साभार