आजाद भारत के पहले बजट में क्‍या बोले थे वित्‍त मंत्री? कैसा था इंड‍ियन इकोनॉमी का हाल

देश ने आजादी हुए 76 साल पूरे हो गए हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है जब देश का पहला बजट पेश हुआ था तो उस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने क्‍या बोला था? उस समय भारत के हालत क्‍या था

Dec 29, 2023 - 14:43
 0  22
आजाद भारत के पहले बजट में क्‍या बोले थे वित्‍त मंत्री? कैसा था इंड‍ियन इकोनॉमी का हाल

इस बार व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से 1 फरवरी को अंतर‍िम बजट पेश क‍िया जाएगा. परंपरा के अनुसार ज‍िस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल सरकार की तरफ से पूरे व‍ित्‍तीय वर्ष की बजाय कुछ महीने के ल‍िए बजट पेश क‍िया जाता है. चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है. देश ने आजादी हुए 76 साल पूरे हो गए हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि जब देश का पहला बजट पेश हुआ था तो उस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने क्‍या बोला था? उस समय भारत के हालत क्‍या था? आइए जानते हैं-

देश का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश हुआ था. उस समय आजाद भारत का पहला आम बजट तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री आके शणमुखम शेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने पेश क‍िया था. उस समय पेश क‍िया गया बजट मौजूदा बजट से कई मायनों में अलग था. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्‍त हुए भारत के ल‍िए सरकार बजट के माध्‍यम से आगे का तैयारी कर रही थी. आजाद भारत का पहला बजट स्‍वतंत्रता म‍िलने के तीन महीने 10 द‍िन बाद 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया.

बजट पेश करते हुए देश के पहले व‍ित्‍त मंत्री शणमुखम शेट्टी ने कहा था 'मैं आजाद भारत का पहला बजट पेश करने के ल‍िए खड़ा हुआ हूं. इसे आप एक ऐत‍िहास‍िक अवसर के रूप मान सकते हैं.' उन्‍होंने बजट पेश करने पर प्रसन्‍नता जाह‍िर की थी. तत्‍काली व‍ित्‍त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान सफेद शर्ट और काला कोट-पेंट पहना हुआ था. उनके हाथ में एक ब्रीफकेस था. बजट का प्रसारण ऑल इंड‍िया रेड‍ियो पर क‍िया गया था.

देश की हालत

आजादी के समय देश की इकोनॉमी मह‍ज 2.7 लाख करोड़ रुपये की थी. यह दुन‍िभर की जीडीपी के 3 प्रत‍िशत से भी कम थी. अंग्रेजों ने भारत को लूट ल‍िया था और गरीबी अपने चरम पर थी. आजादी के बाद भारत की जीडीपी बढ़कर 3.65 ट्र‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गई है. पहले बजट में 171.15 करोड़ रुपये के राजस्‍व का अनुमान रखा गया था. फिस्‍कल डेफिसिट का अनुमान 26.24 करोड़ रुपये था.

साभार