मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मैच मे आरसीसी ने फेथ क्रिकेट क्लब को 10 रन से हरा किया फाइनल मे प्रवेश
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आरसीसी विरुद्ध फेथ क्रिकेट क्लब के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच( इंटर क्लब) खेला गया जिसमे आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी की पूरी टीम 18.1 ओवर मे 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जामरान जावेद ने 26 रन, अभिषेक ने 23 रन, पलाश ने 21 रन जबकि प्रणव राय ने 17 रनो की पारी खेली। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से रिटज़ ने 14 रन देकर 4, राहुल बाथम ने 11 रन देकर 2, सार्थक ने 28 रन देकर 2 जबकि पृथ्वी ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी फेथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 18.5 ओवर मे 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीसी ने यह मैच 10 रन से जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला एमसीसीए से होगा।आरसीसी की तरफ से संस्कार, जीशान और संकेत ने 2 2 विकेट लिए। संकेत दुबे को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्हें प्रोफ़ेसर और सेलेक्टर बीडीसीए डॉ राजेश मिश्रा और उपाध्यक्ष बीडीसीए डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने पुरुस्कृत किया। *आज के मैच (वेटरन ग्रुप )* हमीदिया स्पोर्ट्स विरुद्ध कस्तूरबा इलेवन सेंट्रल स्ट्राइकर विरुद्ध भोपाल पुलिस