इस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने माना 'पार्टी में गुटबाजी का कैंसर', खत्म नहीं किया तो पार्टी हो जाएगी खत्म

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी ही पार्टी को गुटबाजी का कैंसर बता दिया. उनके इस बयान से पार्टी पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. बयान पर एक दिन बाद राजनीति शुरू हो गई. बीजेपी ने मजा लेते हुए कहा कांग्रेस खुद देश के लिए कैंसर है.

Jan 20, 2025 - 14:49
 0  11
इस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने माना 'पार्टी में गुटबाजी का कैंसर', खत्म नहीं किया तो पार्टी हो जाएगी खत्म

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जीतू पटवारी एक बयान देते दिखाई पड़ रहें हैं. बयान भी ऐसा कि आम जनता उनकी ही पार्टी पर सवाल कर रही है. वीडियो में जीतू पटवारी अपनी पार्टी यानी कांग्रेस की कमजौर कड़ी बता रहे हैं. उनके इस बयान से पार्टी पर तो कई सवाल खड़े हो ही रहे हैं, बीजेपी को भी मौका मिल गया है, कांग्रेस की बदहाली पर सवाल खड़े करने का

पार्टी में गुटबाजी का कैंसर

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम एमपी के धार जिले में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान जीतू पटवारी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि- "कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है. या तो कैंसर को खत्म करना पड़ेगा या फिर हमे खत्म होना पड़ेगा." पटवारी के इस बयान ने पार्टी पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर अप्लोड हुआ यह वीडियो लोगों के प्रतिक्रियाओं से भर गया है. लोग पटवारी पर भी कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

भाजपा पर भी साधा निशाना

एमपी के महू में आयोजित हुए कार्यक्रम 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' में पटवारी का दिया बयान पार्टी के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर रहा है. अपने बयान में पटवारी ने भाजपा को भी नहीं छोड़ा. पटवारी भाजपा पर भी निशाना साधते नजर आ रहे थे. कांग्रेस के नेता हर विधानसभा क्षेत्र में जा कर कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में महू पहुंचने के लिए भी कहते दिखाई पड़ते हैं.

पटवारी के बयान पर भाजपा का तंज

पटवारी के विवादित बयान पर भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस पूरे देश के लिए ही कैंसर है यह कोई नई बात नहीं है. पूरे कांग्रेस में ही गुटबाज भरे हैं. इस कैंसर को देश से मिटाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. वहीं इंदर सिंह परमार ने कहा कि मैं पहले से कहता आया हूं जिस प्रकार से उनके पार्टी के नेता भारतीय राज्य के बारे में कमेंट कर रहे एक प्रकार से देशद्रोह की वार्ता बोलते रहे हैं भारत की जनता और कांग्रेस के लोग भी समझने लगे हैं कि कि यह दूसरे देश के लिए काम कर रहे हैं और विदेशी मां का बेटा कभी स्वदेशी नहीं हो सकता है .

जीतू पटवारी फ्रैंक नेता हैं"

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने पटवारी का पक्ष लेते हुए कहा कि "जीतू पटवारी फ्रैंक नेता हैं". उनके नेतृत्व में हम लोग लगातार मजबूत हुए हैं. वे एक ऊर्जावान नेता होने के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए भी दिखाई देते हैं

साभार.