उधर दुबई में टीम इंडिया ने तोड़ा कंगारुओं का घमंड, इधर MP में होने लगी क्रिकेट वाली सियासत
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद सब उत्साहित हैं, इस बीच मंत्री विश्वास सारंग ने एक बड़ा बयान दिया है.
टीम इंडिया ने बीती रात चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम की इस जीत से सब उत्साहित हैं, लेकिन इस जीत के बाद एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कुछ ऐसा कहा जिस पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा, जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
टीम इंडिया की जीत के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर तमाचा है, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम को हतोत्साहित करने का काम किया था. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह बताया है कि वो विपक्ष की नीचता की राजनीति से परेशान नहीं होंगे. क्योंकि कांग्रेस के लोगों ने हमारे खिलाड़ियों को हतोस्ताहित करने काम किया था. लेकिन भारतीय टीम की जीत से सभी खुश है.' मंत्री विश्वास सारंग का यह बयान तेजी से चर्चा में आया, उन्होंने मैच देखते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था. विश्वास सारंग मध्य प्रदेश के खेल मंत्री भी हैं.
कांग्रेस ने किया पलटवार
विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा मंत्री ने कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया है, मंत्री का खेल पर राजनीति करना शर्म की बात है, लेकिन उन्हें किसी अच्छे मनोचिकित्सक से इलाज करवाएं, इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कांग्रेस ने खुशी जताई है और हम टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं, लेकिन खेल पर हम राजनीति नहीं करते हैं.
क्यों एमपी में क्रिकेट पर हो रही सियासत
दरअसल, यह मामला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा है. कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद उनके बयान पर बीजेपी के नेताओं ने पलटवार किया था. वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं. जिस पर अब मध्य प्रदेश में भी राजनीति हो रही है.
साभार