उमंग सिंघार के साथ राज्यपाल से मिले कांग्रेस के विधायक, कहा-9 दिन बहुत कम होते हैं

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र को बढ़ाने की मांग की है. उमंग सिंघार इस मामले राज्यपाल से भी मिले हैं.

Feb 7, 2025 - 11:24
 0  6
उमंग सिंघार के साथ राज्यपाल से मिले कांग्रेस के विधायक, कहा-9 दिन बहुत कम होते हैं

मध्य प्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 9 बैठकें होगी, जबकि इसी दौरान एमपी का बजट भी आएगा. लेकिन बजट सत्र के समय पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस के सीनियर विधायकों के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर सत्र का समय बढ़ाने की मांग की है. उमंग सिंघार का कहना है कि बजट सत्र का समय बहुत कम है, इसलिए इसकी अवधि बढ़ाई जाए. 

10 से 24 मार्च चलेगा एमपी का बजट सत्र 

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा, जिसमें 9 दिन तक बैठकें होगी, बाकि 6 दिनों सरकारी अवकाश रहेगा, ऐसे में कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सत्र की अवधि कम है. उमंग सिंघार के साथ उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद भी थे, जिन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपकर बजट सत्र बढ़ाने की मांग की है. उमंग सिंघार ने कहा 'मध्य प्रदेश में पहले के बजट सत्र हमेशा एक महीने तक चलते थे, जिसमें हर विभाग के अनुदानों पर चर्चा होती थी, लेकिन अब तो प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है, इतना छोटा बजट सत्र शायद ही पहले कभी हुआ हो, इसलिए हमने राज्यपाल से मुलाकात कर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है.'

वहीं राज्यपाल ने भी उमंग सिंघार से इस बात की जानकारी ली है 'क्या इस मामले में कांग्रेस विधायक दल की सरकार से कोई चर्चा हुई है या नहीं, जिस पर हमने राज्यपाल महोदय से कहा कि पहले परंपराएं थी, जिन्हें अब बदल दिया गया है. जिस पर राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को सरकार से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. 

कांग्रेस ने साधा निशाना 

बजट सत्र की समयाविधि कम होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'अगर बीजेपी लोकतंत्र चाहती ही नहीं है तो फिर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना देना चाहिए. क्योंकि यह सरकार चर्चा से बचनी चाहती है. इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है इसलिए विधानसभा में चर्चा से बचना चाहते हैं, इसलिए विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकॉस्ट भी नहीं किया जाता है.'

11 से 13 के बीच आ सकता है बजट 

बता दें कि मध्य प्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत 10 मार्च से हो रही है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 11 से 13 मार्च के बीच बजट आ सकता है. क्योंकि 14 मार्च से होली का अवकाश शुरू हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन्हीं तीन दिनों में बजट आ सकता है. 

साभार