कमलनाथ ने एक देश एक चुनाव पर कही ये बात, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने BJP से दिया इस्तीफा

Sep 1, 2023 - 14:23
 0  16

नीमच में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस संबंधी संशोधन राज्य सभा या लोकसभा की बात नहीं है. राज्यों से भी सहमति लेना होती है. जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां चाहें तो एकसाथ चुनाव कराएं. एक लाइन का प्रस्ताव केबिनेट में पास करना है.

होशंगाबाद के पूर्व भाजपा विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने आखिरकार आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम चार लाइन के पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि में इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं. कृपा तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों को इस जानकारी भेजे. नर्मदापुरम में आज पत्रकारवार्ता में गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाने का इरादा फिलहाल नहीं है