'कोहली को सीख लेनी चाहिए', रणजी ट्रॉफी खेलने पर विराट को किससे मिली नसीहत? दिया ये बयान
ऋषभ पंत आगामी रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे, लेकिन विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच DDCA सेक्रेटरी ने कोहली को लेकर बयान दिया है.
BCCI से साफ निर्देशों के बाद सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि विराट कोहली डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आएंगे या नहीं. रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में विराट कोहली हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने स्टार बल्लेबाज को एक मैसेज भेजा है. दिल्ली से ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋषभ पंत ने पहले ही खुद को चयन के लिए उपलब्ध करा दिया है, जबकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे कई अन्य खिलाड़ियों ने भी रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए सहमति जताई है. हालांकि, कोहली को दिल्ली के प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
विराट कोहली को मिली नसीहत
दरअसल, डीडीसीए सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने कोहली से मुंबई के क्रिकेटरों से सीख लेने और 23 जनवरी से शुरू होने वाले सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने का आग्रह किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में है. ऋषभ पंत ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी वह उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा से एक संस्कृति रही है, जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध हों, रणजी मैचों के लिए आते हैं.'
कम से कम एक मैच...'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट किया है. मीटिंग में कहा गया कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं और अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी में शामिल होना चाहिए. हालांकि, विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि वह आगामी रणजी सीजन खेलेंगे या नहीं. DDCA सेक्रेटरी ने कहा, 'बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए. मुझे लगता है कि विराट को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए.'
DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली थोड़ा अलग रुख रखते हैं. वे चाहते हैं कि कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलें, लेकिन उन्हें लगता है कि कुछ अन्य कारक भी हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है. जेटली ने कहा, 'उन्हें ऐसा करना चाहिए, लेकिन इसमें बहुत सारे बदलाव हैं. वे (क्रिकेटर) जितना क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें अपनी फिटनेस के मामले में टॉप पर रहना होगा. कई कारकों पर विचार करना होगा.'
साभार