जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है 'इंडियन स्टेट' वाला बयान... राहुल पर आज इतना क्यों भड़क गई BJP?
राहुल गांधी के बीजेपी और आरएसएस पर दिए बयान पर घमासान मचा हुआ है. लोकसभा सदस्य की टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाजपा और आरएसएस पर दिए गए बयान पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता के बयान पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा ने हमला किया है. भाजपा ने कांग्रेस सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बयान सीधे तौर पर "जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक" से निकला था.
लोकसभा सदस्य राहुल गांधी की टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ एक खुले युद्ध की घोषणा की है. यह सीधे तौर पर जॉर्ज सोरोस की रणनीति है
राहुल गांधी एक कलंक है: गौरव भाटिया
वहीं, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है. बड़े दुख के साथ कह रहा हूं राहुल भारत स्टेट से लड़ रहे हैं. राहुल ने संविधान की शपथ ली है और वो कहते कि हम भारत से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने इस तरह का पहली बार बयान नहीं दिया है. राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों के साथ अपना मन साझा करते रहते हैं और उनका साथ देते हैं और उनसे फंड लेते हैं. राहुल गांधी एक कलंक है. गांधी और सोरस एक है इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बात कही आप इस तरह के बयान क्यों देते हैं? जो बहुत ही चिंता जनक बात है.
राहुल गांधी का बयान
दरअसल, दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के बाद पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था, "हम अब भाजपा, आरएसएस और बीजेपी नामक संगठन से ही लड़ रहे हैं." उन्होंने कहा था, "यह मत सोचिए कि हम एक निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. यदि आप मानते हैं कि हम एक राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. तो हम बीजेपी और आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं"
उन्होंने आगे कहा था, "भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं." इतना ही नहीं गांधी ने आगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा था, "मैंने साफ तौर से कह दिया है कि महाराष्ट्र चुनाव में कुछ गलत हुआ. हम चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असहज हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लगभग एक करोड़ नए मतदाता अचानक सामने आए."
हमारी चुनाव प्रणाली में एक गंभीर समस्या है: राहुल गांधी
गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान करने वालों के नाम और पते के साथ वोटर लिस्ट उपलब्ध कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन चुनाव आयोग ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी बात है जिसे हर कांग्रेसी और हर विपक्षी सदस्य को ध्यान में रखना चाहिए. हमारी चुनाव प्रणाली में एक गंभीर समस्या है और पारदर्शी होना चुनाव आयोग का कर्तव्य है."
साभार