छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती

छत्तीसगढ़ में जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है.

May 29, 2024 - 11:42
 0  6
छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती

छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग में जल्द ही भर्तियां की जाएंगी. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग को अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है. अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. क्योंकि मोदी की गारंटी है, इस गारंटी में हमने एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती की गारंटी दी थी.

33 हजार शिक्षकों की भर्ती

छत्तीसगढ़ में जल्द ही 33 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती (CG Teacher Vacancy 2024) की जाएगी. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके बाद आचार संहिता हट जाएगी और राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में की थी घोषणा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया था. सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी. पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में पढ़ाई होगी. इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा था कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. 

बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा था कि सभी सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दी जायेगी. स्कूलों में पहली क्लास योग और अध्यात्म की होगी. हर शनिवार को सभी स्कूलों में एक घंटे खेल का सत्र होगा. इसके अलावा स्कूलों में खेल सामाग्री गुणवत्ता वाली उपलब्ध कराई जाएगी.

RTE लॉटरी का इंतजार खत्म!

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में आरटीई शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी और आवंटन का पहला चरण 20 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 1 से 30 जून तक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

साभार