ढाई करोड़ कैश, 1000 गज का प्लॉट और सरकारी नौकरी, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली बंपर प्राइज मनी

वर्ल्ड कप (Women's World Cup 2025) विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए उनके प्रदेश की सरकार भी पुरस्कार राशि की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ी प्राइज मनी का एलान किया है.

Nov 7, 2025 - 11:49
 0  7
ढाई करोड़ कैश, 1000 गज का प्लॉट और सरकारी नौकरी, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली बंपर प्राइज मनी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते रविवार को अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था, जिसके बाद से सभी प्लेयर्स के लिए उनकी राज्य सरकार भी पुरस्कार राशि का एलान कर रही है. इस कड़ी में अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी श्री चरणी के लिए बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है. पुरस्कार राशि के साथ चरणी को जमीन और सरकारी नौकरी भी मिलेगी.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता है. आईसीसी से इनामी राशि के रूप में टीम को 40 करोड़ रुपये मिले, बीसीसीआई ने अलग से प्लेयर्स और स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की. प्रदेश सरकार अपने-अपने स्टेट के खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि की घोषणा कर रही है. श्री चरणी को भी आंध्र प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया और उनके लिए इनामी राशि घोषित की.

नगद राशि, जमीन के साथ श्री चरणी को मिली सरकारी नौकरी

सीएमओ आंध्र प्रदेश के आधिकारिक 'एक्स' (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए इसका एलान किया गया. इसमें बताया गया, "मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गारू के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप, 2025 में अनुकरणीय प्रदर्शन के सम्मान में सुश्री श्री चरणी के लिए 2.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, 1,000 वर्ग गज का घर और ग्रुप-I सरकारी नौकरी की घोषणा की है."

साभार