तमिलनाडु सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर लगाई रोक', निर्मला सीतारमण का बड़ा आरोप

निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहे हैं. लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बांटने, खुशी मनाने से रोका और धमकाया जा रहा है.

Jan 21, 2024 - 11:30
 0  9
तमिलनाडु सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट पर लगाई रोक', निर्मला सीतारमण का बड़ा आरोप

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं. मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर जमकर हमला बोला है. वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलिकास्ट पर पाबंदी लगा दी है.

निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहे हैं. लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बांटने, खुशी मनाने से रोका और धमकाया जा रहा है. जबकि वह सब पीएम नरेंद्र मोदी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं. केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है. तमिलनाडु में भगवान राम के 200 से भी ज्यादा मंदिर हैं. यह I.N.D.I गठबंधन के प्रमुख साथी DMK का हिंदू विरोधी कदम है.'

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस आयोजकों को धमकियां देने के साथ-साथ 22 जनवरी को भगवान राम के नाम पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने पर पंडालों को तोड़ने की चेतावनी दे रही है. उन्होंने लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगाने और रोकने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को लेकर जमकर हमला बोला. सीतारमण ने कहा, लोग उस दिन जश्न मनाने से कतरा रहे हैं, जिसे पूरा देश दिवाली जैसे उत्सव की तरह मना रहा है.

राम भक्तों को वर्षों से जिस पल का इंतजार है, उसके लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है. भव्य स्तर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सोमवार यानी 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे. इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 

प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त?

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और एक बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और नामी हस्तियों समेत 7,000 से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों और ओडिशा ने एक दिन के अवकाश की घोषणा की है जबकि केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. वॉशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 22 जनवरी को कार्यक्रमों की घोषणा की गई है. ये कार्यक्रम 60 देशों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) या हिंदू प्रवासी समुदाय की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं. 

चढ़नी पड़ेंगी 32 सीढ़ियां

मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई रामलला की नई 51 इंच की मूर्ति को बृहस्पतिवार दोपहर को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. एक कपड़े से ढकी आंखों के साथ नई मूर्ति की पहली तस्वीर शुक्रवार को जारी की गई थी. राय ने कहा कि मंदिर में प्रवेश पूर्वी दिशा से होगा और निकासी दक्षिण दिशा से होगी. मंदिर की पूरी संरचना तीन मंजिला होगी. श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी. 

ऐसा है मंदिर का डिजाइन

पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे. सरकार इस विशेष दिन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 

साभार