नरसिंहपुर में महिलाओं ने शराब की दुकान में लगाई आग, ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’ के लगाए नारे

बीकोर गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने लंबे समय तक शराब दुकान को हटाने की मांग के बाद खुद ही कार्रवाई करते हुए आग लगा दी. लोगों ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

Sep 11, 2025 - 09:54
 0  7
नरसिंहपुर में महिलाओं ने शराब की दुकान में लगाई आग, ‘नारी शक्ति जिंदाबाद’ के लगाए नारे

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीकोर गांव में मंगलवार शाम (9 सितंबर) कुछ महिलाओं ने देसी शराब की एक लाइसेंसी दुकान पर धावा बोल दिया. महिलाओं ने वहां रखी शराब की पेटियों को बाहर निकाल कर आग लगा दी और फिर पूरी दुकान को आग के हवाले कर दिया.

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि वे लंबे समय से शराब की दुकान के कारण परेशान थीं. उनका आरोप है कि शराब के कारण गांव में कई सामाजिक समस्याएं बढ़ रही थीं. इसी नाराजगी के चलते महिलाओं ने दुकान के बाहर इकट्ठा होकर कार्रवाई करने का फैसला लिया.

प्रशासन ने किया मौके पर नियंत्रण

नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि पुलिस को मंगलवार शाम शराब की दुकान में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को काबू में किया.

उन्होंने बताया कि शराब दुकान के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. एसपी भूरिया ने कहा कि ‘‘जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’’

गांव वाले लंबे समय से थे परेशान

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीकोर गांव में लोग लंबे समय से शराब दुकान से परेशान थे. उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यही वजह है कि लोग अब खुद इस दिशा में कदम उठा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण बच्चों और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे परिवारों में भी तनाव बढ़ा है.

नाराज लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर उठाए सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकानों के कारण गांव में कई समस्याएं बढ़ रही थीं. इस घटना से यह साफ हो गया कि ग्रामीण प्रशासन से निराश होकर अब खुद ही कदम उठा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं.

साभार