नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी: किसके पास ज्यादा पैसा, निवेश कहां कर रखा है, सब जानिए
पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथपत्र में अपनी संपत्तियों के बारे में जानकारी दी है. उनके पास घर या कार तो नहीं है लेकिन सोने की अंगूठियां हैं. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने अपना हलफनामा दिया था. इससे पता चला था कि उनके पास कितना सोना और कैश पड़ा है.
लोकसभा चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स के लिए अपनी संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करना जरूरी होती है. तीसरी बार भोलेनाथ की नगरी काशी से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शपथपत्र दे दिया है. इसके मुताबिक वह कुल 3 करोड़ रुपये के मालिक हैं. शपथपत्र में नेता को यह भी बताना होता है कि उसके पास कितना सोना, चांदी, कितने घर या बैंक बैलेंस हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुछ हफ्ते पहले वायनाड से नामांकन के समय हलफनामा दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति हैं. अब दोनों दिग्गजों का शपथपत्र आ गया है तो यह जान लेना दिलचस्प हो जाता है कि किसके पास क्या-क्या है. इस टेबल में पूरी बात समझ लीजिए.
कौन कितनी संपत्ति का मालिक
विवरण पीएम मोदी राहुल गांधी
कुल संपत्ति 3.02 करोड़ 20 करोड़
चल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख छह हजार 889 रुपये 9,24,59,264 रुपये
अचल संपत्ति 0 (न घर, न जमीन) जमीन (दिल्ली), ऑफिस स्पेस (गुरुग्राम)
बैंक जमा 2.85 करोड़ 26.25 लाख
नकदी 52,920 रुपये 55,000 रुपये (3-4 अप्रैल 2024)
देनदारी कुछ नहीं 49,79,184 रुपये
2014 में संपत्ति 1.65 करोड़ 9.4 करोड़
निवेश कहां बैंक FD, राष्ट्रीय बचत पत्र म्यूचुअल फंड, बॉन्ड
सोना 4 अंगूठी (45 ग्राम) 333.3 ग्राम सोना
केस 0 18 मामले
पत्नी जशोदाबेन -
पिछला आयकर 3.33 लाख रुपये 1 करोड़+ कमाई पर देते हैं टैक्स
पढ़ाई एमए (1983) एम.फिल (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, 1995)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार बनारस से अपना नामांकन दाखिल किया है. शपथ पत्र में मोदी की पत्नी के रूप में जशोदाबेन के नाम का जिक्र है लेकिन उनके पास मौजूद संपत्तियों के बारे में 'ज्ञात नहीं' लिखा गया है. प्रधानमंत्री ने खुद को अहमदाबाद का निवासी बताया है. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपये की एफडी और 38,750 रुपये नकद सहित 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
साभार