नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जानिए नई सरकार कब तक बन जाएगी?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उनके हाथ में अपना और केंद्रीय कैबिनेट का त्यागपत्र था. परपंरा निभाते हुए मोदी ने अपना और मंत्रिमंडल का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुरोध किया कि नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहें.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद सिटिंग पीएम अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपते हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण तक, पुरानी सरकार काम करती है. 2024 के चुनाव नतीजों में बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसके नेतृत्व वाले NDA की तीसरी बार सत्ता में वापसी लगभग तय है. 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें पीएम मोदी को नेता चुना जाएगा. यह बैठक संसद भवन में दोपहर 2 बजे होनी है. बुधवार को दिल्ली में NDA के घटक दलों की बैठक होनी है. इसमें पीएम मोदी को फिर से NDA का नेता चुना जा सकता है.
8 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ गई है. बुधवार को NDA के अलावा विपक्षी धड़े INDIA के नेता भी मिलेंगे. दोनों प्रमुख गठबंधन अपने-अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे. IANS ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि मोदी के नेतृत्व में इसी सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है. NDA के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को हो सकता है. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को ही बयान जारी किया था कि नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी वर्तमान मंत्रियों को आज रात को डिनर पर भी आमंत्रित किया है.
बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई. जल्द ही 18वीं लोकसभा का गठन किया जाएगा.
साभार