प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्कूल की छात्राओं ने बांधी राखी, पीएम ने मुस्कुराकर जताया आभार
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन की खुशियां और उत्साह देशभर में देखा जा रहा है. ।
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन की खुशियां और उत्साह देशभर में देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा भारत इस पावन पर्व की रौनक में रंगा है. राखी के इस खास त्योहार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और खबर का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है इसलिए ये त्योहार दो दिन मनाया जाएगा. आइए जानते हैं साल 2023 में आज देशभर में रक्षाबंधन के पर्व पर क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं. वहीं रक्षाबंधन का मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि से लेकर समस्त जानकारी आपको बताएंग. 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह 10:59 से भद्रा लग जाएगी और इसका समापन रात्रि 09:02 पर होगा. ऐसे में रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है. इसलिए आप भद्रा समाप्त होने के बाद ही रात्रि में भाई को राखी बांधे. या फिर अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:04 तक भी राखी बांध सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाई. प्रधानमंत्री से मिलकर छात्राएं काफी खुश नजर आईं, पीएम ने भी मुस्कुराकर उनका आभार जताया. कुछ बच्चियों ने पीएम मोदी की फोटो वाली राखी बांधी. आखिर में पीएम ने सभी छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया.