प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा दफ्तर में आतिशबाजी, मुख्यमंत्री ने ऐसे बना दिया माहौल
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला. इस दौरान ख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी राम भक्ति में डूबे नजर आए. भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी और अखंड रामायण का पाठ भी हुआ.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जय श्री राम के नारे लगाए. इस दौरान मुख्यमंत्री राम भक्ति में लीन नजर आए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश, देश और विश्व में जश्न का माहौल है. कल रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह ऐतिहासिक दिन है. उसकी पूर्व संध्या पर दीपोत्सव आतिशबाजी से लेकर अखंड रामायण का आयोजन बीजेपी कार्यालय में किया गया है. बीजेपी का कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ जश्न मना रहा है.
इधर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. 500 साल के संघर्ष के बाद यह दिन आया है. 2 हजार साल पहले राजा विक्रमादित्य ने जो मंदिर बनवाया था उसे विदेशी आक्रमणकारियों ने तोड़ दिया था. हिंदू समाज ने बहुत लंबी लड़ाई है लड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को सर्वमान्य करते हुए उसका पालन कराया है.
दूसरी पार्टियों को सीखने की जरूरत: सीएम
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मैं ओरछा रहूंगा और अन्य लोग पूरे प्रदेश और देश से इस पल के साक्षी होंगे. अयोध्या में कोई कभी सोच नहीं सकता था कि बिना कुछ किए राम मंदिर बन जाएगा. आज ये सब हो रहा है. दूसरी पार्टियों को सीखने की जरूरत है. आज मैं बीजेपी कार्यालय में आतिशबाजी और अखंड रामायण में दिव्यांग भाइयों के साथ शामिल हुआ हूं. हमने सभी से आवाहन किया है कि राम ज्योति जलाएं जय सियाराम गाएं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके अलावा कांग्रेस के पोस्टर पर सीएम मोहन यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरफ श्रेय ले रही है. कांग्रेस के नेताओं ने न्योता ठुकराया है. यह घटनाक्रम कांग्रेस को आइना दिखा रहा है. कांग्रेस यदि यह बात मानती की राजीव गांधी जी ने राम मंदिर बनवाया तो सबसे पहले राहुल गांधी सोनिया जी अयोध्या जाते.
साभार