भले ही मुझे गोली मार दे'..., ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा
मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल वक्फ कानून लागू नहीं होगा. कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान सीएम ममता ने घोषणा करते हुए कहा कि वे माईनॉरिटी समुदाय के लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी.
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी पार्टियां सत्तापक्ष पर हमलावर है और सत्तारूढ़ एनडीए पर मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगा रही है. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. टीएमसी नेता ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा. कोलकाता में जैन समुदाय के एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की वे रक्षा करेंगी.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं. भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके. आप मैसेज देते हैं कि सभी को एक साथ रहना है.' तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने लोगों से अपील की कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें जो उन्हें सियासी तहरीक शुरू करने के लिए उकसाते हैं
मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोलीं CM ममता?
मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति देखिए. इस समय यह विधेयक पारित नहीं होना चाहिए था. बंगाल में 33 फीसदी अल्पसंख्यक हैं. मुझे उनके साथ क्या करना चाहिए?'
वक्फ (संशोधन) विधेयक को 3 अप्रैल को सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तिखी बहस के बीच लोकसभा में पास हुआ था. इसके बाद राज्यसभा ने भी इस बिल को हरी झंडी दे दी. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी.
ममता बनर्जी ने माईनॉरिटी की सुरक्षा का संकल्प लिया
ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा, 'इतिहास बताता है कि बंगाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत सभी एक साथ थे. विभाजन बाद में हुआ, और जो लोग यहां रह रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारा काम है.'
ममता ने लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री ने एतिहाद की ताकत पर भी जोर देते हुए कहा कि अगर लोग एक साथ खड़े होते हैं, तो वे कई चीजें हासिल कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता ने कहा,'कुछ लोग आपको इकट्ठा होने और आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाएंगे. मैं आप सभी से ऐसा न करने की अपील करूंगी. कृपया याद रखें कि जब दीदी (बनर्जी) यहां हैं, तो वह आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी. हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए.'
प्रोग्राम में सीएम बनर्जी ने धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं सभी धर्मों के स्थानों पर जाती हूं और ऐसा करना जारी रखूंगी. भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे (उस) एकता से अलग नहीं कर पाएंगे. हर धर्म, जाति, पंथ... सभी मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं और हम उनसे प्यार करते हैं.'
ममता ने किया ये जिक्र
उन्होंने दुर्गा पूजा, काली पूजा, जैन और बौद्ध मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों और गुरु रविदास मंदिर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों की अपनी यात्राओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'राजस्थान में मैंने अजमेर शरीफ के साथ-साथ पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर का भी दौरा किया.
साभार