भाजपा ने जेपी नड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में बनाए गए नेता सदन, लेंगे पीयूष गोयल की जगह

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है.

Jun 24, 2024 - 11:24
 0  7
भाजपा ने जेपी नड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में बनाए गए नेता सदन, लेंगे पीयूष गोयल की जगह

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने ये जिम्मेदारी पीयूष गोयल को दी थी. नई व्यवस्था में पीयूष गोयल की जगह जेपी नड्डा लेंगे. गोयल को जुलाई 2021 में राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया था.

2021 में पीयूष गोयल को दी गई थी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पीयूष गोयल मुंबई उत्तर से मैदान में उतारा था. मुंबई में पार्टी के लिए जीत दर्ज करते हुए पीयूष गोयल अब लोकसभा में प्रवेश कर चुके हैं. गोयल को 5 जुलाई 2010 को राज्यसभा सांसद चुना गया था. 14 जुलाई 2021 को उन्हें सदन का नेता घोषित किया गया था. वे 4 जून को लोकसभा सांसद चुने गए और 24 जून को निचले सदन में शपथ ली.

साभार