भारत की बेटियों ने लहराया परचम, दिव्या देशमुख के बाद कोनेरू हम्पी ने Chess World Cup Final में बनाई जगह
चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में दिव्या देशमुख के बाद कोनेरू हम्पी ने जगह बना ली है. वे अगले साल के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं.
भारत ने FIDE चेस वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी भारत की दिव्या देशमुख बनी थीं, लेकिन अब दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है. भारत की ही खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी चेस वर्ल्ड कप की दूसरी फाइनलिस्ट हैं. कोनेरू हम्पी ने सेमीफाइनल के टाई ब्रेकर में चीन की टिंगजी लेई को हराकर भारत का परचम लहरा दिया है. इसी के साथ कोनेरू ने अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
कोनेरू हम्पी ने जीता सेमीफाइनल
चेस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार, 23 जुलाई को ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और चीन की टिंगजी लेई के बीच हुआ. लेकिन इस सेमीफाइनल में दोनों क्लासिकल लेग्स ड्रॉ हो गए और ये मुकाबला टाई ब्रेकर तक पहुंच गया. वहीं टाईब्रेकर में कोनेरू हम्पी ने चीन की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
दिव्या देशमुख के साथ होगा फाइनल?
ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी का फाइनल मुकाबला भारत की ही खिलाड़ी दिव्या देशमुख के साथ होगा. दिव्या FIDE वूमेंस शतरंज वर्ल्ड कप में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं. वहीं अब कोनेरू हम्पी ने भी इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. जिस टूर्नामेंट के फाइनल तक आज तक कोई भारतीय महिला नहीं पहुंची थीं, वहीं इस बार FIDE चेस वर्ल्ड कप की दोनों फाइनलिस्ट भारत की ही प्लेयर हैं.
दिव्या देशमुख ने भी चीन की खिलाड़ी को हराया
इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने बुधवार, 23 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले में ही चीन की टैन झोंग्यी को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. नागपुर की रहने वाली ये लड़की FIDE शतरंज वर्ल्ड कप में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला है. दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी के फाइनल में पहुंचने से ये तो तय है कि इस बार चेस का विश्व विजेता भारत बनने जा रहा है.
साभार