भारत ने न्यूजीलैंड का तोड़ा घमंड... 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीता, 10 महीने में दूसरा ICC खिताब
12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की.
12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ा और 4 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी उठाई. रोमांच से भरपूर रहे इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
साभार