भारत ने फाइनल में बनाई जगह, खिताब के लिए इस टीम से होगा सामना
भारतीय पुरुष टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल में वेल्स की टीम को धूल चटाई है।
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने वेल्स को 93-37 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष कबड्डी ने बहुत ही आक्रामक खेल दिखाया और उनके आगे वेल्स की टीम फिसड्डी साबित हुई। अब 23 मार्च को फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड पुरुष टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड को 84-36 से शिकस्त दी है। अब भारत और इंग्लैंड की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
सेमीफाइनल मैच में वेल्स के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय प्लेयर्स ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और उनके आगे वेल्स के खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखे। भारतीय रेडर्स ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और उनकी वजह से भारत ने बड़े अंतर से मुकाबला जीता। अब फाइनल में भारत को उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।
भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भी विरोधियों को खूब टक्कर दी है। ऐसे में फाइनल रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। पुरुष कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान मंथिराम अरुमुगम हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान हरदीप सिंह के हाथों में है।
इस चैनल पर देख सकेंगे फाइनल का लाइव
पुरुष कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में कुल 10 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें से भारत और इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई है। बाकी की 8 टीमें बाहर हो गईं। ये कबड्डी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जा रहा है। फैंस बीबीसी आईप्लेयर, ओलंपिक चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और विलो टीवी सहित चैनलों के माध्यम से इस वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का होगा फाइनल
दूसरी तरह महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भी भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच मुकाबला 23 मार्च को ही होगा। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग चीन को 53-15 से शिकस्त दी थी। वहीं इंग्लैंड महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में वेल्स को 72-25 से हराया था। अब दोनों टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
साभार