भारत-पाकिस्तान मैच में पहली बार दिखा ऐसा मंजर! क्रिकेट फैंस को नहीं हो रहा यकीन
भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा जारा देखने को मिला है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
(IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे थे. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान मैच में पहली बार दिखा ऐसा मंजर
कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान काफी खाली नजर आ रहा है. ऐसा बहुत कम होता है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान मैदान खाली दिखाई दे. माना जा रहा है कि फैंस बारिश और शेड्यूल के विवाद से फैंस नाखुश हैं. पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसी वजह से सुपर-4 में भारत बनाम पाक मैच के हजारों टिकट नहीं बिकें हैं
बारिश की भेंट चढ़ा था पहला मैच
एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था. लेकिन ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था. हालांकि इस बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.