भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रहा है मैनचेस्टर का मैदान, सिर्फ इतने बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। शुभमन गिल एंड कंपनी चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इस सीरीज में अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन मैनचेस्टर के मैदान पर उनका टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। इस मैदान पर सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने टेस्ट करियर में इस मैदान पर शतक नहीं लगा पाए थे।
मैनचेस्टर में सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक
इंग्लैंड दौरे के लिए मौजूद भारत के स्क्वॉड में इस वक्त कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जिसने इस मैदान पर एक भी अर्धशतक लगाया हो। इस मैदान पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां मोहम्मद अजहरुद्दीन, अब्बास अली, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, सैयद मुश्ताक अली, संदीप पाटिल, सचिन तेंदुलकर और पॉली उमरीगर का नाम है। भारत की तरफ से इस मैदान पर आखिरी शतक 1990 में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगाया था। उस मैच में भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रनों की पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर ने दूसरी पारी में 119 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 300 रन भी नहीं बनाए हैं। मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने वहां 3 मैचों में 242 रन बनाए हैं। उसके बाद विजय मर्चेंट का नाम है, उन्होंने इस मैदान पर 2 मैचों में 225 रन बनाए हैं। सिर्फ ये दोनों बल्लेबाज ही इस मैदान पर 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
जारी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल शतक लगा चुके हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में शतक लगाया था। जायसवाल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाए थे। पंत ने लीड्स में पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। तो वहीं गिल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 147 रन बनाए थे, उसके बाद बर्मिंघम में उनके बल्ले से पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन आए थे। वहीं केएल राहुल लीड्स और लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे थे। लेकिन इनमें से किसी भी बल्लेबाज के पास मैनचेस्टर में खेलने का अनुभव नहीं है। अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज वहां किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
साभार