भूपेश बघेल के गढ़ में BJP ने बनाया अपना जनपद अध्यक्ष, 25 में से 18 का समर्थन

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर सियासी खींचतान जारी है. भूपेश बघेल के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिला दिया है.

Mar 5, 2025 - 11:42
 0  7
भूपेश बघेल के गढ़ में BJP ने बनाया अपना जनपद अध्यक्ष, 25 में से 18 का समर्थन

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में बीजेपी अपना जनपद अध्यक्ष बनाने में सफल हो गई है. पाटन जनपद में बीजेपी समर्थित कीर्ति नायक को अध्यक्ष चुना गया है. अध्यक्ष के चुनाव में 25 में 18 सदस्यों ने कीर्ति नायक को समर्थन किया, जिससे बीजेपी की राह बिल्कुल आसान हो गई और वह अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही. हालांकि यहां चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा खेला करते हुए भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में बड़ी सेंधमारी की थी, जिसके चलते बीजेपी को अध्यक्ष बनाने में सफलता मिली. 

बीजेपी में शामिल हुए थे 8 जनपद सदस्य 

दरअसल, पाटन जनपद पंचायत में 25 सदस्यों में से 10 बीजेपी समर्थित सदस्य चुनाव जीते थे, जबकि बाकि के 15 सदस्य कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय थे, ऐसे में जनपद पंचायत का रिजल्ट आने के बाद से ही बीजेपी ने यहां फील्डिंग जमानी शुरू कर दी और अध्यक्ष के चुनाव से पहले आठ जनपद सदस्यों को अपनी तरफ कर लिया, जिसमें कांग्रेस और निर्दलीय सदस्य शामिल थे, ऐसे में यहां बीजेपी की राह आसान हो गई. सबसे पहले तीन निर्दलीय जनपद सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई, उसके बाद पांच कांग्रेस समर्थित सदस्यों को बीजेपी में शामिल कराया, इस तरह यह सिलसिला अध्यक्ष के चुनाव से पहले तक चलता रहा और आखिरकार बीजेपी ने भूपेश बघेल के गढ़ में अपना जनपद अध्यक्ष बैठा दिया. 

पाटन जनपद में निर्दलीय डुलेश्वर सिंह मानकुर, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य दामिनी राकेश साहू, अरविंद जोशी, रेखा के साथ-साथ निर्दलीय जनपद सदस्य सीता निषाद ने भी आखिरी वक्त में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इस तरह बीजेपी की राह यहा आसान हो गई, क्योंकि बीजेपी समर्थित आठ प्रत्याशी चुनाव जीते थे, जबकि आठ और उनके पाले में आने से बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार हो गया. 

दुर्ग में बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने इसे सुशासन की जीत बताया, उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी की जीत यह बताती है कि जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है. इसलिए जनपद सदस्य बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं और हम सभी खुले दिल से सबका स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी बीजेपी को जीत मिली थी. 

साभार