मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता* *भोपाल पुलिस ने भोपाल मास्टर्स को 4 विकेट से हराया*

Dec 25, 2023 - 14:27
 0  35
मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता* *भोपाल पुलिस ने भोपाल मास्टर्स को 4 विकेट से हराया*

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मास्टर्स ग्रुप में भोपाल मास्टर्स और भोपाल पुलिस के बीच मैच खेला गया जिसमें भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसमें मनीष शुक्ला ने 44 रन, डॉ बृजेश श्रीवास्तव और विक्रम ने 28 28 रन बनाए। अमिताभ वर्मा ने 11 जबकि परितोष शर्मा ने नाबाद 27 रन बनाए। भोपाल पुलिस की तरफ से सुनील चंद्रा और योगेंद्र सिंह ने दो दो और गौतम ने एक विकेट लिया। योगेंद्र सिंह जिनका पिछले साल ही लिवर ट्रांसप्लांट हुआ है ने शानदर गेन्दबाज़ी की। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल पुलिस की टीम ने 15.4 ओवर मे 6 विकेट खोकर 163 रन बनाकर यह मैच चार विकेट से जीत लिया।। सर्वेश ने 60 रन, विकास शर्मा ने 18, सुशील ने 16 जबकि फ़िरोज़ और सुनील चंद्रा ने 14 14 रन की पारी खेली। भोपाल मास्टर्स की तरफ से मनीष शुक्ला ने 3 जबकि विक्रम, जावेद और समीर ने एक एक विकेट लिया। सर्वेश यादव को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर श्री शैलेष शुक्ला, श्री मुकेश भटनागर और एस बी आई भोपाल सर्किल टीम के मैनेजर श्री सुभाष बोराना ने पुरुस्कृत किया।