मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता* *रोमांचक मैच मे अरेरा क्रिकेट अकादमी ने अकीरा क्रिकेट अकादमी को 6 रन से हराया जबकि सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर ने भोपाल मास्टर्स को 76 रन से हराया
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला अरेरा क्रिकेट अकादमी और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमे अकीरा ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। अयान ने 44, राजवीर ने 21, रणवीर ने 20, नमन प्रजापति ने 15 और मधुर ने 14 रन की पारी खेली। अकीरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गौरव धाकड़ ने 3, आकाश ने 2 विकेट लिए जबकि पियूष, संकल्प और मुकुल को एक-एक विकेट मिले। जवाबी पारी खेलने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी की टीम 19.5 ओवर मे 138 रन बनाकर ऑलआउट हों गई। अरेरा ने यह मैच 6 रन से जीत लिया। अकीरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से शुभम शर्मा ने 35, प्रखर ने 26, संकल्प ने 28 रन की पारी खेली जबकि पियूष ने 19 रन बनाए। अरेरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से नमन और तनिष्क यादव ने दो दो विकेट जबकि नमन, मधुर और आदि ने एक-एक विकेट लिए। नमन प्रजापति को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही मास्टर्स ग्रुप में भोपाल मास्टर्स और सेंट्रल स्ट्राइकर के बीच मैच खेला गया जिसमें सेंट्रल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए जिसमें जितेंद्र लिखर ने 66 रन, अक्षय श्रीवास्तव ने 44, राजेश कनोजिया ने 28 और राजेश सोनी ने 13 रनो की पारी खेली। भोपाल मास्टर्स की तरफ से लक्ष्मण सोनकर ने तीन, अतुल खरे ने दो और विक्रम ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल मास्टर्स की पूरी टीम 17.1 ओवर मे 103 रन बनाकर ऑलआउट हों गई। देवेंद्र सिंह परिहार ने 21, सूरज बागोरा और समीर मिरिकार ने 18 18 रन की पारी खेली जबकि अमिताभ ने 10 रनो का योगदान दिया। सेंट्रल स्ट्राइकर की तरफ से शैख़ सादिक ने तीन और तन्मय ने दो विकेट लिए। जितेंद्र लिखर जो मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।